रुद्रपुर। राजा कालोनी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्याओं के बाद गड्ढे में दबाए जाने के मामले में पुलिस को चारों कंकाल बरामद हो गए हैं। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया जा रहा है। दूसरी ओर आईजी कुमाऊं इस प्रकरण को लेकर प्रेस ब्रीफिंग कर रहे हैं। वे मीडिया को बता रहे हैं कि इस सनसनीखेज सामूहिक हत्याकांड के बारे में पुलिस को कैसे भनक लगी और किस प्रकार पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर चारों शवों को बरामद किया। फिलहाल आई जानकारी के अनुसार आरोपी नरेंद्र गंगवार की पत्नी मृतकों के मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए गांव में गई थी जहां लोगों को उनकी कहानी पर शक हुआ और फिर इस संदेह को लेकर लोग रुद्रपुर पहुंचे और इतने बड़े और जघन्य हत्याकांड का खुलासा हो सका।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?