रामनगर न्यूज : जेईई और एनईईटी परीक्षाओं के विरोध में उतरी उपपा

रामनगर। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सार्वजनिक यातायात एवं सामान्य स्थिति बहाल होने तक जेईई मेंस एवं नीट की परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का आरोप है कि माननीयों को अपनी जान की चिंता ज्यादा है,जनता की नहीं। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने जी मेंस एवं नीट एग्जाम से पहले देश एवं प्रदेश में सार्वजनिक यातायात बसों, ट्रेनों ,हवाई सेवाओं का संचालन सामान्य ,सुगम एवं सुचारु करने की मांग की है। सार्वजनिक यातायात सामान्य ना होने से इन एग्जाम का कराने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि निर्धन एवं मध्यम वर्ग के परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक ही नहीं पहुंच पाएंगे।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने प्रेस को जारी एक बयान में बताया कि वर्तमान समय में कोविड-19 कोरोना के कारण लोग मानसिक एवं आर्थिक रूप से पहले से ही परेशान है।ऐसे समय में जब रेल एवं बस का संचालन नाम मात्र के लिए है, आज भी एक जिले से दूसरे जिले तथा एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में आना-जाना मुश्किल है , होटल बंद पड़े हैं, बाढ़ के कारण स्थिति भयावह है तथा सड़के अवरुद्ध हैं , कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है ऐसे तनावपूर्ण माहौल में भारत सरकार एवम एनटीए के द्वारा जी मेंस एवं नीट प्रवेश परीक्षा कराना परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों के साथ नाइंसाफी है।
उपपा नेता प्रभात ध्यानी ने कहा कि जब सरकार, न्यायालय अधिकारी , चुनाव आयोग वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा अपनी नियमित बैठक कर रहे हों, तब सरकार के द्वारा नीट एवं जी मेंस परीक्षा कराना अभिभावकों व परीक्षार्थियों के साथ भेदभाव पूर्ण फैसला है, इससे यह संदेश गया है कि माननीयो को अपनी जान की ज्यादा चिंता है जनता की नहीं।उपपा नेता प्रभात ध्यानी ने सरकार से सामान्य स्थिति एवं यातायात सुचारू होने तक जी मैन्स एवं नीट की प्रवेश परीक्षा कुछ समय के लिए स्थगित करने की मांग की है।