हल्दूचौड़। ग्राम दुम्का बंगर उमापति में विधायक नवीन दुम्का ने जिला योजना द्वारा स्वीकृत पेयजल नलकूप निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। नलकूप के निर्माण हेतु 36.44 लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं जो कि जल मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड जल संस्थान लालकुआं को आवंटित किए गए हैं। इस नलकूप द्वारा ग्राम राधबंगर, दुम्का बंगर उमापति, हरिपुर बच्ची , बमेटा बंगर खीमा के निवासियों की पेयजल समस्याओं का निदान होगा, साथ ही जग्गी बंगर और तुलारामपुर को भी लाभ होगा। विधायक नवीन दुम्का ने इस अवसर पर बताया कि नलकूप निर्माण से लाभावन्तित ग्रामों की भविष्य की पेयजल आवश्यकताओं का भी लंबे समय तक समाधान होगा।
नागरिकों की बुनियादी समस्याओं के निदान हेतु प्रदेश भाजपा सरकार कृत संकल्प है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, जेष्ठ और कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख अमित नेगी, श्रीकांत पांडे, नंदकिशोर कपिल, नलकूप हेतु भूमि दानकर्ता भोलादत्त दुम्का, भाजपा नेता इंदर बिष्ट, उमेश शर्मा, हरीश भट्ट,मोहन सुयाल, राजीव कबड़वाल, लालसिंह धपोला,डीके दुम्का मंदिर कमेटी अध्यक्ष कैलाश दुम्का, ग्रामप्रधान हरीश बिरखानी व पूजा दुम्का सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।