अल्मोड़ा, 26 अगस्त। भारत सरकार की संस्था एफएसएसएआई ने देशभर में खाद्य तेलों की विभिन्न ब्रांडों की गुणवत्ता परखने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में पूरे देश में 25 व 26 अगस्त, 2020 को बूस्ट सेफ आयल 2020 अभियान चलाया। जिसके तहत अल्मोड़ा जिले में भी खाद्य सुरक्षा महकमे ने अलग—अलग बाजारों से तेलों के आठ नमूने लिये। जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है।
जिला अभिहीत अधिकारी एएस रावत ने बताया कि एफएसएसएआई के निर्देश पर यह सेंपल भरे गए हैंं। जिसमें अल्मोड़ा जिलांतर्गत द्वराहाट, चौखुटिया, मासी, भिकियासैंण, रानीखेत, ताकुला व अल्मोड़ा से कुल आठ नमूने लिये गए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्राइवेट लैब में भेजा गया है। जिनकी रिपोर्ट 21 दिन में मिल जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि सैंपलिंग का उद्देश्य फिलहाल गुणवत्ता मापना है। उन्होंने कहा कि इसमें फिलहाल कोई विधिक कार्रवाई प्रस्तावित नहीं है, लेकिन किसी नमूनेे में गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर एफएसएसएआई द्वारा अग्रेतर कार्यवाही की जा सकती है। यह सैंपल जिला अभिहीत अधिकारी एएस रावत व खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह द्वारा लिये गए।
अल्मोड़ा : अभियान के तहत खाद्य तेलों के जिले से भरे 8 सैंपल, जांच को लैब भेजे
अल्मोड़ा, 26 अगस्त। भारत सरकार की संस्था एफएसएसएआई ने देशभर में खाद्य तेलों की विभिन्न ब्रांडों की गुणवत्ता परखने का निर्णय लिया है। इसी क्रम…