AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : नीलम साह के निधन से शोक की लहर, शोक सभा में दी श्रद्धांजलि
अल्मोड़ा, 26 अगस्त। यहां गंगोला मोहल्ला निवासी जल संस्थान के भूतपूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एडवोकेट गोपाल साह की पत्नी सेवानिवृत्त अध्यापिका नीलम (नीलू) साह के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई है। यहां एम्बेसडर होटल में हुई शोक सभा में कई लोगों ने नीलम साह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गई कि मृतात्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद्र पाण्डेय, होटल व्यवसायी दीवान सिंह महरा, पूर्व प्रधानाचार्य मदन मोहन वर्मा, रमेश धपोला, सुभाष पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश नेगी, हेम तिवारी आदि कई लोग शामिल थे।