नालागढ़। एशिया की सबसे बड़ी ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ और उद्योगपतियों के बीच ट्रकों के मालभाड़े को लेकर विवाद चल रहा है। अब इस विवाद में विधायक लखविंदर राणा, परम जीत सिंह पम्मी और पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी भी कूद पड़े हैं।
ट्रक ऑपरेटर यूनियन की ओर से कोविड-19 के चलते उद्योगपतियों को इस महामारी में कुछ परसेंट मालभाड़े में छूट दी गई थी और अब जब माहौल कुछ हद तक खुल चुका है तो ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ की ओर से मालभाड़ा में दिए गए डिस्काउंट को वापस लिया गया है। डिस्काउंट वापस लेने के बाद ट्रकों का किराया एग्रीमेंट के अनुसार लिया जा रहा है। ट्रक ऑपरेटर यूनियन द्वारा कोविड-19 में दिए गए मालभाड़े में छूट को ही वापस लिया गया है। छूट वापस लेने के बाद बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ उद्योग संघ की ओर से एक प्रेस के माध्यम से किराए बढ़ाने को लेकर रोष जताया गया था। उद्योगपतियों का आरोप था कि ट्रक ऑपरेटर यूनियन अपनी मनमानी के चलते मालभाड़ा बढ़ा रहे हैं। उसके बाद से ही ट्रक ऑपरेटर यूनियन और बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के उद्योगपतियों के बीच विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते अब तक ऑपरेटर यूनियन के पक्ष में नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा, पूर्व विधायक राम कुमार एवं विधायक परमजीत सिंह पम्मी भी उतर आए हैं। इन सभी लोगों ने उद्योगपतियोंं को चेतावनी देकर कहा है कि वह ट्रक ऑपरेेेटर यूनियन के साथ हैं और ट्रक ऑपरेटर के लिए किसी सेे लड़ सकतेे हैं। अगर जरूरत पड़ती है वह धरने प्रदर्शन व आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
इस बारे में जब हमने ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ के अध्यक्ष विद्या रतन चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों द्वारा गलत अफवाह फैलाई जा रही है, क्योंकि ट्रक ऑपरेटर यूनियन द्वारा कोविड-19 के दौरान उद्योगपतियों को 12 परसेंट के करीब राहत किरायों में दी थी। उन्होंने कहा कि अब थोड़ा माहौल ठीक हो चुका है जिसके चलते ट्रक ऑपरेटर यूनियन द्वारा किराए में दी गई 12 परसेंट के करीब राहत को वापस लिया गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने किसी भी तरह का कोई भी किराया नहीं बढ़ाया है और जो कोविड-19 के दौरान डिस्काउंट उद्योगपतियों को दिया गया था उसे ही वापस लिया गया है। विद्या रतन चौधरी का कहना है कि ट्रक ऑपरेटर यूनियन में 10,000 से ज्यादा ट्रक है और 50 हजार के करीब लोगों का रोजगार ट्रांसपोर्ट से जुड़ा हुआ है ।
नालागढ़ ब्रेकिंग : ट्रक आपरेटर्स यूनियन के पक्ष में उतरे विधायक राणा, पम्मी और पूर्व विधायक रामकुमार
नालागढ़। एशिया की सबसे बड़ी ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ और उद्योगपतियों के बीच ट्रकों के मालभाड़े को लेकर विवाद चल रहा है। अब इस विवाद…