HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: अगले माह प्रसिद्ध तुंगेश्वरी मंदिर में लगेगा भक्तों का जमावड़ा

अल्मोड़ा: अगले माह प्रसिद्ध तुंगेश्वरी मंदिर में लगेगा भक्तों का जमावड़ा

👉 शिव महापुराण कथा व धार्मिक अनुष्ठानों से बहेगी भक्ति की बयार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती विकासखंड हवालबाग के ग्राम बिमौला में कौशिकी नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध तुंगेश्वर महादेव एवं तुंगेश्वरी देवी मंदिर में 6 फरवरी से भव्य धार्मिक अनुष्ठान होने जा रहा है। तीन पट्टियों खासपर्जा, तल्ला तिखून व मल्ला तिखून के केंद्र बिंदु पर स्थित इस मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगेगा और भक्ति की बयार बहेगी।

यह आयोजन मंदिर के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर भगत जी महाराज के सानिध्य में हो रहा है। महंत ने बताया कि मंदिर परिसर में आगामी 6 फरवरी से 16 फरवरी तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। जिसका आगाज 6 फरवरी की सुबह भव्य कलश यात्रा से होगा। इसी दिन गणेश पूजा, नित्य कर्म व मूल पाठ के बाद कथा का श्रीगणेश होगा। उन्होंने बताया इस बीच 12 फरवरी से 16 फरवरी तक पट्टा अभिषेक व दीक्षा संस्कार होंगे और 16 फरवरी को हवन, पूर्णाहुति व कन्या पूजन के बाद प्रसाद वितरण होगा। इसके अलावा भव्य भंडारा आयोजित होगा।
महंत ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में वृंदावन से आ रहे श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर कृष्णदास महाराज वेद व्यास होंगे जबकि यजमान बलवंत सिंह चौहान व पान सिंह बिष्ट हैं। उल्लेखनीय है कि तुंगेश्वरी मंदिर भक्तों की अटूट आस्था का केंद्र है। किवदंती है कि तुंगेश्वचरी मंदिर से ही रामनगर स्थित गिरजा देवी कोसी नदी से गई, जहां भैरव ने मां से​ विनती की कि बहन मैं यहां अकेला हूं, इसलिए आप आगे न बढ़कर यहीं ठहर जाएं। माना जाता है कि इसके बाद मां वहीं रहीं। महंत भगत जी महाराज ने क्षेत्र के सभी भक्तों से इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य कमाने की अपील की है।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments