धोखाधड़ी और अवैध खनन पर कड़ा प्रहार
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का एक्शन
CNE REPORTER : कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में आयोजित ‘जनता मिलन’ कार्यक्रम के दौरान जनसमस्याओं पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की। भूमि विवाद, धोखाधड़ी, खनन नियमों के उल्लंघन और खिलाड़ियों की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए आयुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए।
जनसुनवाई के दौरान बेरीपड़ाव स्थित रेता-बजरी भंडारण (स्टॉक) की शिकायतें सामने आईं। ओवरलोडिंग, सीसीटीवी कैमरों का अभाव और चारदीवारी न होने जैसे नियमों के उल्लंघन पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई।
आयुक्त ने खान अधिकारी और आरटीओ (RTO) को तलब कर शहर के सभी खनिज स्टॉक का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन भंडारों पर सीसीटीवी और बाउंड्री वॉल नहीं है, उन्हें तुरंत सीज किया जाए और ओवरलोडिंग करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाए।
निवेश के नाम पर धोखाधड़ी: GMFX ग्लोबल लिमिटेड की जांच शुरू
देवलचौड़ स्थित जी.एम.एफ.एक्स (GMFX) ग्लोबल लिमिटेड के खिलाफ निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी की शिकायतें मिलीं। कंपनी के सीईओ ने नुकसान का हवाला दिया, लेकिन जब आयुक्त ने ऑनलाइन बैलेंस शीट और डेटा मांगा, तो वे विफल रहे।
- एक्शन: कमिश्नर दीपक रावत ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की गहन जांच के आदेश दिए। जनसुनवाई के तुरंत बाद उन्होंने स्वयं कंपनी का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
3. जूडो प्रतियोगिता में धांधली की शिकायत, परिणाम निरस्त
गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित जूडो अंडर-14 और अंडर-19 के खिलाड़ियों ने रेफरी के निर्णयों और उनकी योग्यता पर सवाल उठाए। खिलाड़ियों का आरोप था कि रेफरी क्वालिफाइड नहीं थे।
आयुक्त ने खेल भावना को सर्वोपरि रखते हुए जूडो के परिणामों को निरस्त करने के निर्देश जिला क्रीड़ा अधिकारी को दिए। उन्होंने आदेश दिया कि कल सुबह दोबारा मैच कराए जाएं और चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो।
जनता ने शिकायत की कि फाइनेंस कंपनियां लोन न चुकाने की स्थिति में वाहन जब्त कर बिना ट्रांसफर किए दूसरे को बेच देती हैं। इससे मूल मालिक को चालान और कानूनी मुकदमों का सामना करना पड़ता है।
दीपक रावत ने संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) को निर्देश दिए कि ऐसी फाइनेंस कंपनियों को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए।
पुराने मामलों का निस्तारण: मौके पर लौटाए पैसे
रानीखेत निवासी करुणा से हल्द्वानी के पप्पू यादव ने ₹2 लाख हड़प लिए थे। पिछली सुनवाई के बाद कार्रवाई करते हुए आयुक्त ने आरोपी को तलब किया।
- नतीजा: मौके पर ही ₹1 लाख की धनराशि वापस दिलाई गई और शेष राशि एक महीने के भीतर लौटाने की चेतावनी दी गई। ऐसा न करने पर जेल भेजने के निर्देश दिए गए।
कमिश्नर का संदेश: “जनता मिलन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान करना है। सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समयबद्ध तरीके से शिकायतों का निस्तारण करें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों को बख्शा नहीं जाएगा।”

