सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल के सख़्त निर्देशों के बाद जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। चोरगलिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान 58 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी/क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में थाना चोरगलिया पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की।
अभियान के दौरान चोरगलिया पुलिस टीम ने चेकिंग करते हुए कश्मीर सिंह पुत्र बाज सिंह निवासी ग्राम बिचुवा बाग, थाना नानकमत्ता, जनपद ऊधम सिंह नगर, उम्र 58 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 58 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना चोरगलिया में धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख़्त अभियान जारी रहेगा।
पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह, कांस्टेबल राजेश सिंह और कांस्टेबल चन्दन सिंह शामिल रहे।

