सड़क सुरक्षा के लिए बैजनाथ पुलिस का विशेष अभियान
बागेश्वर (सीएनई रिपोर्टर): सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कोतवाली बैजनाथ पुलिस ने शुक्रवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदु ओवरलोडिंग पर रोक, नशे में वाहन चलाने (Drunk Driving) के विरुद्ध सख्त चेतावनी और पहाड़ी मार्गों पर सुरक्षित ड्राइविंग रहा।
यातायात पखवाड़ा और सड़क सुरक्षा माह के तहत बैजनाथ पुलिस टीम ने क्षेत्र के विभिन्न टैक्सी स्टैंडों और सार्वजनिक स्थानों पर चालक एवं वाहन स्वामियों के साथ संवाद किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन न केवल कानूनी दंड का कारण बनता है, बल्कि यह यात्रियों की जान के लिए भी बड़ा खतरा है।
पुलिस द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश:
अभियान के दौरान पुलिस ने चालकों और वाहन स्वामियों के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए:
- ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध: टैक्सी चालकों को क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने के सख्त निर्देश दिए गए।
- नशा मुक्ति: शराब पीकर वाहन चलाने के गंभीर दुष्परिणामों के प्रति आगाह किया गया और बताया गया कि ऐसी लापरवाही पर लाइसेंस निरस्तीकरण जैसी कड़ी कार्रवाई होगी।
- पहाड़ी ड्राइविंग के मानक: पहाड़ी मार्गों पर ओवरस्पीडिंग (तेज रफ्तार) से बचने और खतरनाक मोड़ों पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई।
- दस्तावेजों की अनिवार्यता: वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस (DL), बीमा (Insurance) और आरसी (RC) जैसे वैध दस्तावेज साथ रखना अनिवार्य बताया गया।
जन-जागरूकता पर जोर
पुलिस टीम ने न केवल चालकों, बल्कि स्थानीय जनता और यात्रियों से भी सीधा संवाद किया। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और कार सवारों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने के महत्व को समझाया गया।
बैजनाथ पुलिस का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य दंडात्मक कार्रवाई से अधिक लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना है ताकि उत्तराखंड की सड़कों को दुर्घटनामुक्त बनाया जा सके।

