HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सड़कों पर जनसैलाब

अल्मोड़ा में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सड़कों पर जनसैलाब

👉 कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी के साथ विशाल प्रदर्शन
👉 सीबीआई जांच की पुरजोर मांग उठाई, कहा— अब चुप नहीं बैठेंगे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदेशभर में फैल रही आक्रोश की ज्वाला की लपटें सोमवार को अल्मोड़ा नगर में उठीं। यहां विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने विशाल प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ अंकिता के लिए न्याय मांगा और इस जघन्य हत्याकांड की सीबीआई जांच की पुरजोर मांग उठाई। प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा महिला संगठनों व युवाओं ने भी हिस्सा लिया। जुलूस में उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज प्रमुख रूप से शामिल रहे।

बड़ी संख्या में कांग्रेसजन दोपहर स्थानीय चौघानपाटा में एकत्रित हुए, जहां संबोधित करते हुए अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या केवल एक परिवार की बेटी की हत्या मात्र नहीं है, बल्कि पूरे समाज की आत्मा पर हमला है। आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रकरण की सीबीआई जांच नहीं होती, तब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन का संदेश यह है कि कांग्रेस और अल्मोड़ा की जनता अब चुप नहीं बैठेगी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार दोषियों को बचाने का काम कर रही है। जिस तरह से सबूत मिटाए गए और जांच को कमजोर किया गया, उससे सरकार की मंशा साफ उजागर हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक इस लड़ाई को लड़ेगी और सीबीआई जांच कराकर ही दम लेगी।

जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि आज अल्मोड़ा की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब से यह साबित हो गया है कि जनता अब झूठे आश्वासनों से बहलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। जिला कांग्रेस कमेटी इस आंदोलन को और तेज करेगी और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, संघर्ष जारी रहेगा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यसमिति सदस्य करन मेहरा ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की नृशंस हत्या को पूरे देश के लिए शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक हत्या नहीं, बल्कि भाजपा शासन में सत्ता संरक्षण प्राप्त अपराधियों द्वारा कानून व्यवस्था को कुचलने का जीवंत उदाहरण है। मेहरा ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश की जनता लगातार सड़कों पर है, लेकिन भाजपा सरकार आज भी अपने रसूखदार नेताओं और उनके करीबी अपराधियों को बचाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे प्रकरण में साक्ष्यों से छेड़छाड़, वीआईपी को बचाने और मामले को दबाने की कोशिशें हो रही हैं, वह यह सिद्ध करता है कि राज्य सरकार निष्पक्ष जांच नहीं चाहती।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments