हल्द्वानी। बिन्दुखत्ता प्रकरण को लेकर ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश नेतृत्व के साथ लालकुंआ व हल्द्वानी विधानसभा के अध्यक्षों ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षो के बीच मध्यस्था कराने की बात की गई।
ज्ञापन में कहा गया है कि विगत दिनों बिन्दुखत्ता के राजीव नगर में एक महिला व अन्य व्यक्ति के बीच भूमि विवाद को लेकर जातिसूचक शब्दों का होना प्रकाश में आया था। इसको लेकर सीओ लालकुआं द्वारा जांच के साथ ही महिला के ऊपर मुकदमा दर्ज हो चुका है। बावजूद कुछ तथाकथित लोगों द्वारा पुलिस जांच से पूर्व ही ब्राह्मण समाज व समस्त सवर्ण समाज को सोशल मीडिया में आपत्तिजनक शब्दों के माध्यम से घृणित कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा महिला के प्रति भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है, तथा जान से मारने की धमकी दी गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि महिला मानसिक रूप से बीमार है, इस बात की आसपास के ग्रामीणों में भी पुष्टि की है।
डा. हृदयेश से आग्रह किया गया है कि महिला के प्रति संवेदना एवं उक्त प्रकरण का निस्तारण कराने की कृपा करें। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, महानगर अध्यक्ष राकेश जोशी, विधानसभा लालकुआं अध्यक्ष विक्की पाठक, जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र पाठक, बृजेश तिवारी, कौशलेंद्र भट्ट, मनोज कुमार पांडे।
ब्रेकिंग न्यूज : बिंदुखत्ता प्रकरण में इंदिरा हृदयेश से मिलने पहुंची ब्राहम्ण उत्थान महासभा
हल्द्वानी। बिन्दुखत्ता प्रकरण को लेकर ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश नेतृत्व के साथ लालकुंआ व हल्द्वानी विधानसभा के अध्यक्षों ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से…