बेहतर पुलिसिंग के लिए 31 जांबाज सम्मानित
CNE REPORTER, नैनीताल। आगामी पर्यटन सीजन, क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने अपनी सुरक्षा और यातायात रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। पुलिस लाइन नैनीताल में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जनपद की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 31 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विंटर कार्निवल और 31 दिसंबर के कार्यक्रमों के लिए विस्तृत कार्ययोजना पेश की। उन्होंने निर्देश दिए कि:
- प्रभावी यातायात प्रबंधन: पर्यटन स्थलों पर यातायात सुचारू रखने के लिए प्रभावी डाइवर्जन, स्टॉपेज पॉइंट्स और पार्किंग एरिया का निर्धारण समय से कर लिया जाए।
- पिकेट और बैरियर: जिले के सभी प्रवेश द्वारों पर पिकेट और बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जाएगी। मुख्य चौराहों पर ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ के जरिए भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा।
- विशेष यूनिट्स की सक्रियता: बम निरोधक दस्ता (बम डिस्पोजल) और डॉग स्क्वाड को सार्वजनिक स्थानों और कार्यक्रम स्थलों पर निरंतर चेकिंग और फ्रिस्किंग करने के आदेश दिए गए हैं।
- शालीन व्यवहार: ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को पर्यटकों के साथ शालीन व्यवहार करने की हिदायत दी गई है, ताकि ‘मित्र पुलिस’ की छवि मजबूत हो सके।
उत्कृष्ट कार्य के लिए 31 पुलिस कर्मियों का सम्मान

गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन कर्मियों का उत्साहवर्धन किया जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में मिसाल पेश की है। सम्मानित होने वालों में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार (रामनगर), दीपक कार्की (मल्लीताल), मुख्य आरक्षी संदीप कुंवर (साइबर सेल), आरक्षी संजय कुमार, शाहिद अली, मनीष शर्मा, महिला आरक्षी लक्ष्मी साही (महिला हेल्पलाइन) और अग्निशमन सेवा से अनुज शर्मा सहित 31 कार्मिक शामिल रहे। अधिकारियों ने कहा कि इस सम्मान से अन्य कर्मियों को भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
मजबूत पुलिसिंग के कड़े निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे केवल औपचारिक कार्रवाई के बजाय ठोस निरोधात्मक कदम उठाएं। उन्होंने थानों में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने और ग्राम चौकीदारों, होमगार्ड्स व प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के साथ समन्वय बनाकर संवेदनशील पॉइंट्स पर तैनाती बढ़ाने पर जोर दिया।
इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक संचार रेवाधर मठपाल, अपर पुलिस अधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल और अन्य राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।

