HomeUttarakhandAlmoraस्पोर्ट्स लेगेसी प्लान से खेलों का केंद्र बनेगा उत्तराखंड: धामी

स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान से खेलों का केंद्र बनेगा उत्तराखंड: धामी

👉 अल्मोड़ा स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ
👉 सीएम की घोषणाओं से शहर में खेल सुविधाओं में होगा इजाफा

Ad

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सोमवार पूर्वाह्न अल्मोड़ा पहुंचे। यहां हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में उन्होंने सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर अपने संबो​धन में सीएम ने कहा कि स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान के तहत उत्तराखंड खेलों का केंद्र बनेगा। उन्होंने अल्मोड़ा में खेल सुविधाएं बढ़ाने संबंधी कई घोषणाएं भी कीं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फुटबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट और कोच लियाकत अली ख़ान को सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जनपद अल्मोड़ा के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन, कनेक्टिविटी और शहरी सुविधाओं के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत जागेश्वर धाम सहित अल्मोड़ा जनपद के अन्य ऐतिहासिक मंदिरों के सुधारीकरण एवं विकास के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरी समस्याओं के समाधान की दिशा में अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु 21 वाहन पार्किंग परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। सीएम ने कहा कि खिलाड़ियों के हित में राजकीय सेवाओं में चार प्रतिशत खेल कोटा पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा नगर निगम क्षेत्र में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 200 सोलर लाइट उपलब्ध कराने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोबन सिंह जीना मेडिकल इंस्टिट्यूट में 100 नई एमबीबीएस सीटों के साथ 36 आईसीयू बेड जोड़े गए हैं। बेस अस्पताल में कार्डियक केयर यूनिट की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, मेयर अजय वर्मा, उपाध्यक्ष महिला उद्यमिता परिषद गंगा बिष्ट, जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा व रघुनाथ सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल आदि अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
सीएम ने दी सौगात

खेल के क्षेत्र में नई उड़ान के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए धामी ने कहा कि खेलों के प्रोत्साहन के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में खिलाड़ियों के लिए 50 बेड क्षमता वाला छात्रावास निर्मित किया जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट का अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक दुबारा निर्माण होगा और हैंडबॉल कोर्ट भी बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जीआईसी खेल मैदान में हॉकी और फुटबॉल के लिए दिन एवं रात्रि उपयोग योग्य बहुउद्देशीय आर्टिफिशियल मैदान का निर्माण किया जाएगा।
लागू होगा स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शीघ्र ही स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू करने जा रही है। जिसके तहत राज्य के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। इन अकादमियों में 920 विश्वस्तरीय एथलीटों तथा लगभग 1000 अन्य खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। हल्द्वानी में उत्तराखंड के पहले खेल विश्वविद्यालय तथा लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना से प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में मजबूत आधार तैयार किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments