CNE REPORTER, कपकोट। मंगलवार की सुबह कपकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत झोपड़ा के जगडीला के पास शामा-हल्द्वानी रूट की एक केमू बस (UK-04-PA-1189) और एक पिकअप (UK-02 CO 370) की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के वक्त बस में 13 स्कूली बच्चे सवार थे, जो मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा देने के लिए कपकोट जा रहे थे।
भीषण टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई, लेकिन गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी छात्र या यात्री को कोई चोट नहीं आई। चालक-परिचालक की सूझबूझ से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया और उन्हें तुरंत दूसरे वाहन से परीक्षा केंद्र भेजा गया, जिससे क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, केमू बस शामा लीती से हल्द्वानी की तरफ आ रही थी। बस में 13 स्कूली बच्चों के साथ 14 अन्य यात्री भी सवार थे। दूसरी ओर, पिकअप चार नेपाली मजदूरों को लेकर शामा की ओर जा रहा था। जैसे ही दोनों वाहन झोपड़ा के पास पहुंचे, उनमें आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर लगते ही यात्रियों और खास तौर पर बच्चों में दहशत फैल गई। हालांकि, बस चालक और परिचालक ने तुरंत स्थिति को संभाला और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पिकअप में सवार मजदूरों को भी कोई चोट नहीं आई।
हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक एक-दूसरे को दोषी बताते हुए सड़क पर उतर आए, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम लग गया। सूचना मिलने पर कपकोट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले बच्चों को उनकी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए दूसरे वाहन से रवाना किया। इसके बाद, यातायात को सुचारु किया गया और जाम को खुलवाया।
थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि घटना को लेकर किसी भी पक्ष की तरफ से कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं सौंपी गई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच जारी है।

