सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मंगलवार तड़के जिले के सल्ट थाने की पुलिस के हत्थे तीन तस्कर चढ़े हैं। तीनों तस्कर एक कार से गांजा तस्करी कर रहे थे। उनके कब्जे से 03.42 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है।
हुआ यूं कि अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार तड़के पुलिस टीम ने कटपतिया तिराहे सल्ट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सराईखेत की तरफ से आ रही महिन्द्रा कार TUV-300 संख्या PB 65 AP-4342 को रोककर चेक किया, तो उसमें तीन व्यक्ति सवार थे और उनके कब्जे से 13.695 किग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इन तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ थाना सल्ट में धारा NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। वाहन को सीज किया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी यह गांजा रुडोली गांव से रामनगर ले जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में नीरज मेहरा पुत्र स्व. दीवान सिंह मेहरा निवासी ग्राम- लूटा बड़, थाना रामनगर, जिला नैनीताल, करुणा नन्दन पुत्र गिरिश चन्द्र निवासी देवीपुरा, मालधन चौड़, थाना रामनगर, जिला नैनीताल तथा विशाल सिंह पुत्र स्व. रामवीर सिंह, निवासी चोरपानी शिवनगर वार्ड, रामनगर थाना रामनगर, जिला नैनीताल शामिल हैं। बरामद गांजे की कीमत 3,42,375 रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक लोमेश कुमार, हेड कांस्टेबल अरबिन्द सिंह, कांस्टेबल विरेन्द्र पाल, गणेश पांडे व प्रमोद ध्यानी आदि शामिल रहे।

