सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिले के शिक्षा जगत को झकझोर देने वाली एक दुखद घटना सामने आई है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC) बागेश्वर में कार्यरत अतिथि शिक्षिका हंसा पांडे (28) ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। यह दर्दनाक घटना मंडलसेरा स्थित जीतनगर क्षेत्र की है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
सभी कोणों से जांच शुरू
आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मंडलसेरा, जीतनगर निवासी हंसा पांडे पुत्री ख्याली दत्त पांडे वर्तमान में GGIC बागेश्वर में अतिथि अध्यापिका के पद पर कार्यरत थीं। स्वजनों ने उन्हें कमरे में फंदे पर लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को तत्काल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की सभी कोणों से जांच शुरू कर दी है।
अतिथि शिक्षिका हंसा पांडे की आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शोभा ने दिवंगत शिक्षिका को मेहनती और कर्मठ बताया। शिक्षिका की मौत की खबर से विद्यालय के शिक्षक साथी और छात्राएं गहरे सदमे में हैं। विद्यालय में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
स्थानीय लोगों और स्वजनों ने आत्महत्या को किसी समस्या का समाधान न बताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। यह घटना बागेश्वर में शिक्षा समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है।

