CNE रिपोर्टर, गरुड़। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के विकासखंड गरुड़ अंतर्गत देवनाई भिटारकोट गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 34 वर्षीय दीपा देवी पत्नी सुरेश चंद्र की संदिग्ध और रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना तब और गंभीर हो गई जब मृतका के मायके पक्ष ने उनके पति पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें दीपा देवी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। शुक्रवार को इस मामले में जिला अस्पताल बागेश्वर में मृतका का पोस्टमार्टम किया गया।
मृतका दीपा देवी के भाई भुवन जोशी, जो गनी गांव के निवासी हैं, ने इस पूरे मामले पर पति सुरेश चंद्र को कटघरे में खड़ा किया है। भुवन जोशी ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें अपनी बहन की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे अस्पताल पहुंचे, तो पति उन्हें पहले ही घर ले गया था। भुवन जोशी का दावा है कि गुरुवार को उनकी बहन को अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई और इस घटना के लिए सीधे तौर पर उनके पति ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अपनी बहन की मौत का बदला कानून के रास्ते से लेंगे और जल्द ही पति के खिलाफ कोतवाली में लिखित तहरीर (शिकायत) देंगे।
पति ने आरोपों को नकारा: ‘अचानक पेट दर्द के कारण हुई मौत’
वहीं, मृतका के पति सुरेश चंद्र ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार और गलत बताया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले दीपा के पेट में दर्द हुआ था, जिसके इलाज के बाद वह ठीक हो गई थीं।
पति के अनुसार, गुरुवार को दीपा को फिर से तेज पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाया गया। वहां के चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बागेश्वर रेफर कर दिया। सुरेश चंद्र ने बताया कि दुर्भाग्यवश, बागेश्वर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : Click To Read 👉 बागेश्वर में भूकंप के झटके
🚨 जिला अस्पताल में तनाव का माहौल, पुलिस ने कराया शांत
घटना की सूचना मिलने और दोनों पक्षों के जिला अस्पताल पहुंचने पर वहां मायके और ससुराल पक्ष के बीच कहासुनी और भारी तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गई। माहौल बिगड़ता देख, तत्काल कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया गया।
कोतवाल अनिल उपाध्याय ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया और किसी भी अप्रिय घटना को टाल दिया। इसके बाद पुलिस की निगरानी में मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया।
दीपा देवी अपने पीछे एक 14 वर्षीय बेटे और एक बेटी को छोड़ गई हैं। इस संदिग्ध मौत की दर्दनाक घटना के बाद मायके पक्ष का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयानों को दर्ज किया जा रहा है।
🔎 पुलिस जांच पर फोकस
पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा करेगी। तहरीर मिलते ही पुलिस नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेगी।

