👉 एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम को दिया 5 हजार का नगद इनाम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलांतर्गत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने 5 लाख रुपये से अधिक कीमत की चरस बरामद की है और चरस तस्कर को दबोच लिया है। एसएसपी ने इस सफलता पर पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देशों के चलते जिले में पुलिस नशे के विरुद्ध अभियान चलाए हुए है और ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने में जुटी है। यही वजह है कि आए दिन नशे के तस्कर व धंधेबाजों के खिलाफ एक्शन चल रहा है। इसी सिलसिले में बीते रविवार को थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान लमगड़ा रोड में जय जागेश्वर मिष्ठान भण्डार के निकट एक व्यक्ति ललित पाण्डे के कब्जे से 2.532 किलोग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चरस तस्कर ललित पाण्डे पुत्र पूरन पाण्डे, निवासी धुरासंग्रोली, थाना लमगड़ा, अल्मोड़ा को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना लमगड़ा में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस ने बरामद चरस की कीमत लगभग 5 लाख रुपये से अधिक बताई है। इस सफलता पर एसएसपी पींचा ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक नरेश कोहली, हेड कांस्टेबल त्रिलोकनाथ गोस्वामी, कांस्टेबल केशव भौंत, राकेश भट्ट, चन्दन सिंह, इरशाद उल्ला व राजेश भट्ट शामिल रहे।

