युगल में स्वर्ण और मिश्रित युगल में जीता कांस्य पदक
📍 कैमरून | 25 अगस्त 2025
भारत के लिए बैडमिंटन कोर्ट से शानदार खबर सामने आई है। Cameroon Badminton International 2025 (BWF टूर्नामेंट) में उत्तराखंड के अल्मोड़ा के युवा खिलाड़ी ध्रुव रावत ने देश का नाम रोशन करते हुए डबल्स वर्ग में गोल्ड मेडल और मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
🏸 डबल्स में ध्रुव-सूरज की जोड़ी ने जीता गोल्ड
21 से 24 अगस्त तक कैमरून में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में ध्रुव रावत ने अपने साथी खिलाड़ी सूरज गौला के साथ भारत का प्रतिनिधित्व किया।
फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने जापान के अकीरा हांडा और सुन साएतो को सीधे सेटों (21-13, 21-14) से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया।
इससे पहले सेमीफाइनल में ध्रुव-सूरज ने अपने ही हमवतन खिलाड़ी हरी भारती और भरतसंजय एस की जोड़ी को 21-14, 21-15 से मात दी थी।
🥉 मिक्स्ड डबल्स में मिला कांस्य
मिक्स्ड डबल्स वर्ग में ध्रुव रावत ने मनीषा के के साथ जोड़ी बनाकर शानदार प्रदर्शन किया।
हालांकि सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया के एम नवाफ और नहाया मुहेफा से कड़े मुकाबले (18-21, 18-21) में हार का सामना करना पड़ा और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
🎉 उत्तराखंड में खुशी की लहर
ध्रुव रावत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत कोच डी. के. सेन, संघ के चेयरमैन राम अवतार, अध्यक्ष सुरेश कर्नाटक, सचिव डॉ. संतोष बिष्ट सहित कई पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने ध्रुव और उनके माता-पिता को बधाई दी।
खेल संबंधी उक्त जानकारी उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ के महासचिव बीएस मनकोटी (B Singh Mankoti) ने दी है।

