AccidentPithoragarhUttarakhand
पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : चार दिन पहले भू-स्खलन में दबी महिला का शव बरामद
पिथौरागढ़। 17 अगस्त को पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला तहसील के ग्राम जुम्मा तोक एकला में भूस्खलन के मलबे में दबी महिला भागीरथी देवी का शव मलबे से निकाल लिया गया है। 17 अगस्त की प्रातः साढ़े पांच बजे, 32 वर्षीय भागीरथी देवी पत्नी नर सिह उम्र 32 वर्ष गोशाला में दूध दुहने जा रही थी, कि अचानक हुए भूस्खलन के चपेट में आ गयी थी। पिछले चार दिनों स एसडीआरएफ के जवान 4 दिनों से मलबे में भागीरथी देवी की तलाश कर रही थीं। आज आखिरकार एसडीआरएफ को सफलता मिल ही गई। महिला के शव को बरामद कर लिया गया है। अति विषम परिस्तिथियों में टीम ने बॉडी बैग के माध्यम से महिला के शव को मुख्य मार्ग पर लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।