बागेश्वर। पति के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बावजूद उसकी पत्नी को सरयू पुल के पास अपनी दुकान बंद करना भारी पड़ गया। पुलिस ने जब दुकान पर जाकर देखा तो उसके साथ दो युवक भी दुकान पर मिले। इस पर पुलिस ने तीनों को कोरोना जांच के लिए भेजा और महिला के खिलाफ क्वारेंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक मंडलसेरा के बनखोला निवासी साजिद 19 अगस्त को जिला चिकित्सालय बागेश्वर में एंटीजन टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड केयर सेंटर ट्रामा सेंटर बागेश्वर में भर्ती कराया गया। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?
आज पुलिस को सूचना मिली कि साजिद की पत्नी परवीन फातिमा द्वारा सरयू पुल के पास कपड़े की दुकान खोल कर बैठी है। इस सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक खष्टी बिष्ट पुलिस टीम के साथ दुकान में पहुचीं तो दुकान खुली मिली। दुकान पर एक महिला और दो लड़के मौजूद मिले। तीनों को पुलिस टीम अपने साथ ले गई। तीनों का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया गया। परवीन फातिमा के पति साजिद की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर भी उक्त महिला द्वारा जानबूझकर दुकान खोली गई है। फातिमा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?