NainitalPoliticsUttarakhand

हल्द्वानी न्यूज: प्रशान्त भूषण के समर्थन में विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन

हल्द्वानी । वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के साथ एकजुटता में “संविधान बचाओ मंच” के बैनर तले भाकपा(माले), अम्बेडकर मिशन, ऐक्टू, पछास, नगर निगम पार्षद सहित विभिन्न संगठनों व व्यक्तियों ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एकत्रित हो कर शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए मास्क लगाकर प्रदर्शन किया। संगठनों ने संयुक्त रूप से कहा कि, “आलोचना का अर्थ अदालत की अवमानना नहीं है और अदालती अवमानना के बहाने संविधान प्रदत्त आलोचना और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला नहीं सहेंगे।”
गौरतलब है कि प्रशांत भूषण को 14 अगस्त 2020 को उच्चतम न्यायालय ने न्यायालय की अवमानना का दोषी करार दिया था और आज 20 अगस्त को इस दोष के लिए उच्चतम न्यायालय,उन्हें सजा सुनाने जा रहा है।
भाकपा (माले) के उत्तराखंड राज्य सचिव कामरेड राजा बहुगुणा ने इस अवसर पर कहा कि, “उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिकाओं के जरिये ऐसे लोगों को न्याय दिलाने के लिए जाने जाते हैं, जिनकी न्याय तक पहुँच नहीं है. वे बेबाकी से व्यवस्था के भीतर के भ्रष्टाचार को उजागर करते रहे हैं. संविधान,लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों के सजग पक्षधर की भूमिका वे सतत निभाते रहे हैं।
जिन ट्वीट्स के लिए उन्हें अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया गया है, वे मुख्य न्यायाधीश के पद पर बैठे व्यक्ति के न्यायालय के बाहर के आचरण पर उनकी सामान्य आलोचना है। इस पूरे मामले में यदि किसी बात पर चर्चा करने की आवश्यकता है तो उन स्थितियों और आचरण का विश्लेषण करने की आवश्यकता है,जिसके परिणाम स्वरूप ये ट्वीट किए गए. इसलिए न्याय का तकाजा है कि उनको बरी किया जाय।”

उन्होंने कहा कि, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, किसी भी लोकतंत्र के लोकतंत्र होने के लिए मूलभूत आवश्यकता है. प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी करार देना अभिव्यक्ति के लोकतांत्रिक अधिकार और प्रकारांतर से, लोकतंत्र पर ही चोट है।”

ऐक्टू के प्रदेश महामंत्री के के बोरा ने कहा कि, “प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी करार दिये जाने और उन्हें सजा देने की पूरी प्रक्रिया न्याय,लोकतंत्र और संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।”

“प्रशांत भूषण के साथ एकजुटता” कार्यक्रम में भाकपा माले राज्य सचिव राजा बहुगुणा, अम्बेडकर मिशन के अध्यक्ष जी आर टम्टा, ऐक्टू के प्रदेश महामंत्री के के बोरा, नगर निगम पार्षद शकील अंसारी,देवेन्द्र रौतेला, पछास नगर सचिव उमेश, सुंदर लाल बौद्ध, गोविंद गौतम, माले जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती