Home Uttarakhand Pithoragarh ब्रेकिंग न्यूज : गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला नाले में गिरीं, चोटिल होने के बावजूद पहुंचीं आपदा प्रभावितों के बीच

ब्रेकिंग न्यूज : गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला नाले में गिरीं, चोटिल होने के बावजूद पहुंचीं आपदा प्रभावितों के बीच

0
ब्रेकिंग न्यूज : गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला नाले में गिरीं, चोटिल होने के बावजूद पहुंचीं आपदा प्रभावितों के बीच

बेरीनाग। आपदा प्रभावित गांवों के निरीक्षण के दौरान पानी के नाले में गिरने से गंगोलीहाट(पिथौरागढ़) विधायक मीना गंगोला चोटिल हो गई। हालांकि उनके साथ में चल रहे अन्य लोगों की मदद से बड़ी घटना होने से टल गयी। विधायक घायल होने के बाद भी लाठी के सहारे आपदा प्रभावितों के हालचाल जानती रही। यह खबर समाचार एजेंसी आरएनएस ने दी है। लगातार हो रही बारिश के कारण पांखू क्षेत्र के लोहाथल, खोलागांव,संगौड़, ऐराडी, कूडी गांवों में आपदा आने से भारी नकुसान हुआ है। इन गांवों में सैकडों मकान खतरे की जद में आ गये है। कई मकान में रह रहे लोगों को अन्य शिफ्ट कर दिया है।

? ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

विधायक मीना गंगोला ने टैंट में रह रहे परिवारों अपने निजी संसाधनों से खाद्य सामाग्री भी दी और इस दौरान आपदा प्रभावितों को मदद करने का भरोसा दिलाया और मौके से डीएम को फोन कर यहां पर शीघ्र आपदा प्रभावितों को हुए क्षति का आंकलन कर मुआवजा देने को कहा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला,भाजपा मंडल अध्यक्ष ग्रामीण धीरज बिष्ट, नगर अध्यक्ष दीपक धानिक, जिला पंचायत सदस्य नन्द बाफिला, ज्योति जोशी, हीरा सिंह कार्की, गोकुल गंगोला,ललित कार्की, नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी, खंड विकास अधिकारी आरसी नौटियाल, हरीश मेहता,अवर अभियंता आमीर सिद्धकी, विनोद कुमार,सहित आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here