तय समय सीमा पर पुल निर्माण नहीं होने पर बिफरे डीएम, लगाई फटकार
कपकोट के सोराग में चल रहा कार्य

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कपकोट के सोराग में निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बावजूद पुल का निर्माण कार्य पूरा न होने पर वाप्कोस के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने मंगलवार को जिला कार्यालय में कपकोट के दूरस्थ क्षेत्र सोराग गांव को यातायात से जोड़ने के लिए पिंडर नदी पर बनाई जा रही निर्माणाधीन पुल की संबंधित अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने पाया कि निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है, जबकि इसकी समय सीमा पहले ही समाप्त हो चुकी है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वाप्कोस के अधिकारियों को जमकर फटकारा।
उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह पुल क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके बनने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर शेष कार्य को पूरा करें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पुल के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि सोराग गांव को यातायात से जोड़ने के लिए पिंडर नदी में पुल का निर्माण कराया जा रहा है।