हल्द्वानी : नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी | ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के अंतर्गत पुलिस ने 250 नशीले इंजेक्शन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बुधवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीनपानी बाईपास स्थित भट्टक्रेन सर्विस दुकान के पास से मो. अनस उर्फ गुल्ला के कब्जे से 75 अदद Buprenorphine नशीले इंजेक्शन 02 ml में 75 अदद PAKAVIL 10 ML अवैध इंजेक्शन और मौ. मुशीर पुत्र मौ. नईम के कब्जे से 50 अदद Buprenorphine नशीले इंजेक्शन 02 ML व 50 अदद PAKAVIL 10 ML इंजेक्शन बरामद किए साथ ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ धारा- 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह लोग नशीले इंजेक्शन दिलशाद निवासी बहेड़ी नाम के व्यक्ति से खरीदकर हल्द्वानी में लाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं। इनमें मौ. अनस पूर्व में अवैध गैस रिफिलिंग केस में थाना बनभूलपुरा से जेल जा चुका है।
नाम पता अभियुक्त –
1- मो. अनस उर्फ गुल्ला उम्र 22 वर्ष पुत्र अब्दुल गफूर निवासी लाईन न. 04 बंजारान मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल
2- मौ. मुशीर उम्र 23 वर्ष पुत्र मौ. नईम निवासी लाईन न. 16 बनभूलपुरा जिला नैनीताल
एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रूपये ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। गिरफ्तारी टीम में व.उ.नि. रोहताश सिंह सागर कोतवाली हल्द्वानी, उ.नि. संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी, अ.उ.नि. अशोक जोशी- कोतवाली हल्द्वानी, हे.कानि. ललित श्रीवास्तव एसओजी, कानि. सन्तोष बिष्ट एसओजी, कानि. चन्दन नेगी एसओजी, कानि. अरूण राठौर कोतवाली हल्द्वानी, कानि. प्रकाश कार्की कोतवाली हल्द्वानी शामिल रहे।
Uttarakhand : गोविंदघाट में अचानक पहाड़ी टूटी, हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल ढहा