Breaking NewsCovid-19DehradunUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : 235 नए केसों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12हजार पार
देहरादून। उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन प्राप्त हो गया है। रविवार को प्रदेश में कुल राज्य भर से 235 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 12175 हो गई है। आज 352 लोग ठीक होकर घर भी भेजे गए हैं। अब राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 8100 हो गई है, अब प्रदेश के अलग—अलग चिकित्सालयों में 3879 लोग अपना उपचार करा रहे हैं।
आज एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 152 पहुंच गया है। आज अल्मोड़ा जिले से 3, चमोली जिले से 25, चंपावत जिले से तीन, देहरादून जिले से 49, हरिद्वार जिले से 55, नैनीताल जिले से 21, पौड़ी गढ़वाल जिले से 3, टिहरी गढ़वाल जिले से 32, उधम सिंह नगर जिले से 21 और उत्तरकाशी से 23 नए मामले सामने आए हैं।