अल्मोड़ा, 16 अगस्त। भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाना वाला स्वच्छता पुरस्कार के लिए इस बार अल्मोड़ा कैंट को भी चुना गया है। जो अल्मोड़ा के लिए गौरव की बात है। यह उपलब्धि स्वच्छता की अलख जगाने और स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का काम करेगा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 के स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कारों की सूची तैयार कर ली है। जिसमें उत्तराखंड राज्य से अल्मोड़ा कैंट को भी चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 20 अगस्त 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार की विधिवत घोषणा करेंगे। इसके लिए डीएम अल्मोड़ा और कैंट के अधिशासी अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा।
खुशखबरी: अल्मोड़ा कैंट को स्वच्छता पुरस्कार, आवासीय एवं शहरी कार्य मंत्रालय की सूची में शामिल
अल्मोड़ा, 16 अगस्त। भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाना वाला स्वच्छता पुरस्कार के लिए इस बार अल्मोड़ा कैंट को…