Covid-19NainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : कोरोना वारियर्स इंस्टाग्राम प्रतियोगिता में सद्भावना यूथ फाउंडेशन का जलवा, एसएसपी ने किया सम्मान
हल्द्वानी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नैनीताल पुलिस द्वारा आयोजित कोरोना वारियर्स इंस्टाग्राम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर टीम हल्द्वानी(लामाचौड़) निवासी हेमू पडलिया एवं उनकी संस्था सद्भावना यूथ फाउंडेशन को नैनीताल के एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने सम्मानित किया । संस्था को 3607 इंस्टाग्राम लाइक्स मिले।इस मौके पर नीरज तिवारी(पूर्व जिला पंचायत सदस्य) व भास्कर पडलिया उपस्थित रहे। संस्था ने नैनीताल के एसएसपी एवं नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया है।