कोरोना बुलेटिन : 325 नए केसों के साथ आंकड़ा पहुंचा 11940 पर, चार की मौत, हरिद्वार में 135,नैनीताल में 62 और अल्मोड़ा में नौ नए केस मिले

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग का जारी हेल्थ बुलेटिन प्राप्त हो गया है। दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 313 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। चार कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। इनमें से एसटीएच हल्द्वानी में चालीस साल की एक महिला और एम्स में 16 साल का लड़का भी शामिल है। जिनमें देहरादून जिले से 34, हरिद्वार से 135, नैनीताल जिले से 62, उधम सिंह नगर से 23, टिहरी से 16, पौडी से 3, अल्मोड़ा से 9,चमोली से 13,चंपावत से 2 , पिथौरागढ़ से 1, रुद्रप्रयाग से 27 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज 246 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक जांच के लिए भेजे गए 225614 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 13609 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 11940 मरीजों में से 7748 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, 44 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं 151 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
आज तीन लोगों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा जबकि एक ने एसटीएच हल्द्वानी में अंतिम सांस ली।