अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर आई कोरोना रिपोर्ट ने एक बार फिर चिंता में डाल दिया है। यहां आज शनिवार को जनपद में कुल 9 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। इन संक्रमितों में 8 लोग भैसियाछाना ब्लॉक के हैं, जबकि धौलादेवी में काशीपुर से आए एक 65 साल के वृद्ध की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पाए गये सभी कोरोना पॉजिटिव पूर्व से ही हाई रिस्क कान्टेक्ट श्रेणी में रखे गये थे। यानी यह सभी लोग कोरोना संक्रमित मिले लोगों के सगे—संबंधी व नियमित संपर्क में रहने वाले लोग हैं। आज मिले संक्रमितों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। साथ ही तीन बच्चों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा में अब तक 377 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 329 उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस केवल 45 ही हैं। अलबत्ता इतना कहा जा सकता है कि जनपद में कोरोना से जंग अभी लंबी चलने की आशा है। छोटी उम्र के बच्चों से लेकर युवा और वृद्ध भी इसकी चपेट में आ रही हैं। यह बात चिंता में डालने वाली जरूर है।
अल्मोड़ा : 5, 7 और 15 साल के बच्चे भी हुए कोरोना संक्रमित, आज आए 9 नए केस
अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर आई कोरोना रिपोर्ट ने एक बार फिर चिंता में डाल दिया है। यहां आज शनिवार को जनपद में कुल…