सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: तहसील बार एसोसिएशन गरुड़ के सदस्य एवं सब्जिसेरा चौरसो निवासी अधिवक्ता पनी राम का आकस्मिक निधन हो गया है। वह 40 वर्ष के थे। उनका आज पैतृक गांव के घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उनके निधन पर तहसील गरुड़ बार के अध्यक्ष हरीश जोशी, गिरीश कोरंगा, ललित फर्स्वाण, पवन लोहनी, कैलाश जोशी, हरीश रावत, हरीश थायत, चन्द्र शेखर जोशी, हेम सिंह राणा, नारायण सिंह थायत, हरीश भट्ट, उमेश पांडेय, सुंदर बोरा, भरत फर्स्वाण, दिग्विजय सिंह, त्रिलोक जोशी आनंद गड़िया आदि आदि अधिवक्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।