✍️ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व अन्य सांसदों से दुर्व्यवहार का विरोध
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी व अन्य सांसदों के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। विरोध में उन्होंने गांधी पार्क में मौन उपवास रखा। सांकेतिक धरना भी दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सांसदों ने संसद में जो किया, वह ओछी राजनीति के अलावा कुछ नहीं था। उन्होंने अपनी गिरती हुई हदें पार की है।
शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी पार्क में पहुंचे। यहां हाथों में तख्तियां लेकर मौन उपवास पर बैठे। एक घंटे के उपवास के बाद सांकेतिक धरना दिया। इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सांसदों ने पहले खुद अभद्रता की। बाद में हताशा में उन्होंने विपक्ष के नेता गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई। यह शर्मनाक हरकतें हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर के बारे में अमित शाह की बेहद अपमानजनक टिप्पणियों से ध्यान हटाने और लोगों की आवाज को दबाने का कुचक्र रचा जा रहा है। भाजपा की हरकतें सिर्फ़ व्यक्तिगत नेताओं पर हमला नहीं हैं, बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हैं। जिसे कांग्रेस कतई सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यदि आंबेडकर की टिप्पणी पर प्रधानमंत्री व गृह मंत्री ने देश की जनता से माफी नहीं मांगी तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कवि जोशी, अंकुर उपाध्याय, भीम कुमार, गीता रावल, गोकुल परिहार, दर्शन जोशी, रोहित खैर, दिव्यांशु पिंडारी मौजूद रहे।