जयपुर | जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 7 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलसे हैं। टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। टैंकर से बाहर निकलने के बाद 200 मीटर दूर तक गैस फैल गई और अचानक आग पकड़ ली। इसके साथ ही पूरा इलाका आग का गोला बन गया।
जानकारी के अनुसार टैंकर सुबह करीब अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। सुबह करीब 5:44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया। हादसे में 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। कई गाड़ियां ऐसी थीं जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। धमाके और आग के कारण हाईवे बंद किया गया है। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में काफी परेशानी आई। एक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। हादसे के करीब 3 घंटे बाद ट्रक की आग बुझाई जा सकी, इसके बाद पता चला कि ट्रक का ड्राइवर और खलासी ट्रक में ही थे। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
100 मीटर दूर थी क्रूड ऑयल की पाइप लाइन
गेल इंडिया लिमिटेड के डीजीएम (फायर एंड सेफ्टी) सुखांत कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर गेल की पाइप लाइन गुजर रही है। यहां बीपीसीएल का एलपीजी से भरा टैंकर जा रहा था, जिसे लोडेड कंटेनर ने आकर टक्कर मारी, जिससे लिक्विड रूप में एलपीजी निकल कर फैल गई। इस वजह से यह पूरा एरिया आग का गोला (फायर बॉल) बन गया।
सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के कारण जब एलपीजी बाहर आई तो उसने अपने आप आग पकड़ ली, क्योंकि जब टक्कर लगी तो स्पार्क हुआ था। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्रियों ने घटनास्थल पर हादसे के कारणों की जानकारी ली।
7 शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया गया
एसएमएस अस्पताल के मॉर्च्युरी में 7 शवों को लाया गया है, जिनमें एक महिला, दो पुरुष की पहचान नहीं हुई है। एक अज्ञात शव को पॉलिथीन में लाया गया है। वहीं, दो शवों की पहचान हुई है। इनमें हरलाल पुत्र नानूराम, ग्राम राजपुरा(सीकर) निवासी हैं। शहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद, रायबरेली यूपी के निवासी हैं।
SMS हॉस्पिटल में एडमिट घायल
गोविंद नारायण (33), संदीप (30), बनवारी लाल (32), शाहिद (34), अशोक पारीक (35), वंजीता (23), राधेश्याम चौधरी (32), लाला राम (28), सहाबुद्दीन (35), नरेश (36), अमर (42), हरलाल (29), शिवा (32), राजू राज (40), गीता (23), शैलेन्द्र (35), लोकेश कुमार (18), शबनम (24), फिजन (20), राजू लाल जाट (34), बबलू गुर्जर (21), कपिल (24), सुरेन्द्र (50), महेन्द्र (42), सुनील (20), अशोक (35), जगदीश रैगर (30), सौमराज मीना (28), युसूफ (45), लीला (45), लक्ष्मण (37), विजेन्द्र (36) और निर्मला (68)
जयपुर पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर – जयपुर में गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट की दुर्घटना में घायलों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पुलिस से 9166347551, 8764868431, 7300363636 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
बेहद दुखद खबर 💔
जयपुर के अजमेर रोड, भांकरोटा स्थित DPS स्कूल के सामने अलसुबह गैंस टैंकर में आग लगने की घटना बेहद दुखद हैं।
इस घटना के पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और कुदरत से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।#Jaipur #Rajasthan #AjmerRoad pic.twitter.com/EEJMWCCX7I
— Adv Jony Ambedkarwadi 🇮🇳 (@TheJonyVerma) December 20, 2024
जयपुर अजमेर हाइवे पर गैस टैंकर में आग लगने से कई लोगों के झुलसने से मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत हृदयविदारक है।
भगवान से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।#Jaipur #NirmalChoudhary pic.twitter.com/51YX844SMO
— Nirmal Choudhary (@NirmlChoudhary) December 20, 2024