BageshwarUttarakhand

बागेश्वरः गंगा की सहायक नदियों की निर्मलता बेहद जरुरी

✍️ डीएम आशीष भटगांई ने ली जिला गंगा समिति की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की। जिसमें गंगा को निर्मल बनाए रखने के निर्देश दिए। गंगा की सहायक नदियों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही नगर निकायों तथा अन्य संबंधित विभागों व संगठनों से सतत, समन्वित व कारगर प्रयास करने के निर्देश दिए।

जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरों के प्रमुख स्थानों पर बने शौचालयों का रखरखाव करें। साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें। नगर क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने के लिए कूड़ा वाहनों की समय सारणी बनाकर प्रचार-प्रसार करें। बरसाती गधेरों की स्वच्छता बनाएं रखें। नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं। गंगा की सहायक नदियों के आसपास बसे गांव में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है। कृषि विभाग नदी के तटवर्तीय क्षेत्रों के किसानों को आर्गेनिक खेती के लिए प्रशिक्षण देंगे। बृहद स्तर पर पौधारोपण करेंगे। गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को निर्मल बनाएं रखने के लिए जन जागरूकता बढ़ाएं। समाज की सहभागिता, एनसीसी, स्कूल, कालेज के विद्यार्थियों को भी अभियान से जोड़ें। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, अधिशासी अभियंता वीके रवि, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मो. यामीन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती