बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट के चचई गांव में अज्ञात बीमारी से कई बच्चे बेहाल, कम से कम चार बच्चों के चेहरों पर सूजन, जिला हास्पिटल भेजा

बागेश्वर । कपकोट के चचई गांव में रहस्यमयी बीमारी ने कई बच्चों को आफत में डाल दिया है। बच्चों के चेहरे पर अचानक सूजन आ जा रही है। एक युवती समेत चार बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। कोविड जांच के लिए 43 लोगों के सैंपल लिए।
शुक्रवार की सुबह चचई गांव के गिरीश चंद्र के चार वर्षीय पुत्र आयुष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उसके चेहरे में काफी सूजन थी। गांव में अन्य लोगों के बीमार होने की सूचना पर जिला अस्पताल से डॉ. एसपी त्रिपाठी, डॉ. अब्बास और डॉ. नसीम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चचई गांव पहुंची। जहां 31 बच्चों समेत तमाम लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इनमें 18 वर्षीय लक्ष्मी, 13 वर्षीय ममता, 13 वर्षीय सपना को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
डॉ. अब्बास के अनुसार यह लक्षण किसी बैक्टीरिया के संक्रमण कारण लग रहे हैं। गांव में तीन बच्चों की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। जांच के बाद ही बीमारी का पता चलेगा। अचानक बच्चों के बीमार होने से चचई गांव के लोग चिंतित हो गए हैं। चचई गांव गई टीम में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कोरंगा, लैब तकनीशियन लोकेश सिंह राणा आदि मौजूद थे।