सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़े का समापन हो गया है। अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के मौके पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज बागेश्वर में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी बाल विकास अधिकारी रेनू नगरकोटी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में महिलाओं के साथ अनेक प्रकार की हिंसा हो रही है, जिसे पूर्ण रूप से खत्म किया जाना जरूरी है। कार्यक्रम के जिला समन्वयक सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिनांक 25 नवम्बर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 अन्तर्राष्ट्रीय महिला उन्मूलन पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर महिला अधिकारों, महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा तथा महिलाओं हेतु विभिन्न हैल्पलाइनों आदि की जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर की प्रबंधक षष्टी काण्डपाल ने बाल विवाह के दुष्परिणामों तथा वन स्टॉप सेन्टर की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शोभा टम्टा कहा कि बालिकायें आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, इसलिए बालिकाओं को लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसके अनुसार मेहनत करने की आवश्यकता है तथा बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में एड. अंजू पांडेय, नवीन चौबे सहित कुल 225 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।