बागेश्वर: जिला योजना में अब तक 60 फीसदी बजट खर्च

✍️ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने की विविध योजनाओं की समीक्षा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विकास कार्यों को गति देने को जिला योजना में आवंटित बजट के…

जिला योजना में अब तक 60 फीसदी बजट खर्च

✍️ जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने की विविध योजनाओं की समीक्षा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विकास कार्यों को गति देने को जिला योजना में आवंटित बजट के सापेक्ष अब तक विभागों ने 60 प्रतिशत से अधिक की धनराशि खर्च कर ली है। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में भी नियमित मानिटरिंग से अपेक्षित सुधार हुआ है। प्रगति को बरकरार रखने के लिए विभागों को तत्परता से कार्य करने पर जोर दिया गया।

गुरुवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्रपोषित एवं बाहृय सहायतित योजना, बीस सूत्रीय कार्यक्रम की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सी श्रेणी में लघु सिंचाई विभाग को सिंचन क्षमता का सृजन करते हुए इस माह के अंत तक बी श्रेणी में आने के सख्त निर्देश दिए। बाल विकास एवं शिक्षा को नए आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल मरम्मत के कार्यों को समय से पूर्ण करेगा। पर्यटन विभाग को साहसिक खेलों को बढ़ाएगा। इच्छुक लाभार्थियों को प्रशिक्षण देगा। उन्हें स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रेरित करेगा। खेल विभाग को ताइक्वांडो हाल निर्माण कार्यों में तेजी करेगा। उद्यान विभाग, उरेडा, रेशम विभाग को लाभार्थी परक योजनाओं में तेजी लाए। जल संस्थान, पशुपालन, मत्स्य सहित अन्य विभागों को युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण करेंगे। आवंटित धनराशि को नियमानुसार व्यय में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुमार आदित्य तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएस सौन, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश सिंह रावत, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *