Uttar Pradesh

शादी के लिए लहंगा खरीदकर लौट रही युवती की ट्रेन से कटकर मौत

UP News | उत्तर प्रदेश के मेरठ से दुःखद खबर सामने आई है, यहां शादी से 18 दिन पहले युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह शादी का लहंगा खरीदने दिल्ली गई थी। बुधवार शाम शॉपिंग करके ट्रेन से मेरठ कैंट स्टेशन पहुंची। ट्रेन से उतरने के बाद ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रही थी। इस वजह से उसे जन शताब्दी एक्सप्रेस का हॉर्न सुनाई नहीं दिया और ट्रेन की चपेट में आई गई। बैग में मिले आधार कार्ड से युवती की पहचान हुई।

पारुल की 10 दिसंबर को शादी थी

27 वर्षीय पारुल पल्लवपुरम के कृष्णानगर की रहने वाली थी। उसने बीएड किया था। 4 भाइयों (अमित, चेतन, हिमांशु और आयुष) की इकलौती बहन थी। पिता राजपाल सिंह मजदूरी करते हैं। पारुल की 10 दिसंबर को शादी थी। लड़का पंजाब का रहने वाला है। विदेश में मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करता है। पारुल की मौत से माता-पिता बेसुध हैं। बुधवार सुबह पारुल शादी की शॉपिंग करने ट्रेन से दिल्ली गई। दिनभर शॉपिंग की। मनपसंद का लहंगा खरीदा, फिर शाम को ट्रेन से मेरठ पहुंची। प्लेटफॉर्म-3 पर उतरी। घर जाने के लिए ट्रैक पार कर रही थी। इसी बीच जन शताब्दी ट्रेन आ गई। पारुल को ट्रेन के बारे में अंदाजा नहीं हो पाया। ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर GRP कंकरखेड़ा और सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस को शुरुआती जांच में लगा कि लड़की ने सुसाइड किया। लेकिन, उसके कान में ईयर बड्स लगे थे। तब जाकर क्लियर हुआ कि लड़की ने सुसाइड नहीं किया है। बैग 20 मीटर दूर पड़ा मिला। उसमें आधार कार्ड और लहंगा मिला। आधार कार्ड से लड़की की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने घरवालों को सूचना दी।

पारुल (फाइल फोटो)

लहंगा हाथ में लेकर रोता रहा भाई

इधर, पारुल की मौत की सूचना पर घर में मातम पसर गया। भाई और माता-पिता स्टेशन पहुंचे। भाई लहंगा हाथ में लेकर फफक कर रोने लगा। कहने लगा- बहन तुझे विदा करने के लिए तो हमने बड़े अरमान सजा रखे थे। अब इस तरह से तुझे विदा करना होगा। यह तो कभी सोचा भी नहीं था। यह सब क्या हो गया। मां भी रो-रोते बेसुध हो गई।

लहंगा तो नहीं पहन पाई, अब कफ़न में विदा करना पड़ेगा

मां बार-बार यही बोल रही है कि डोली उठनी थी, अर्थी उठानी पड़ रही है। परिवार वालों ने बताया कि पारुल शादी की तैयारी को लेकर बहुत खुश थी। उसने कहा था कि दिल्ली से लहंगा लाएगी। लहंगा तो नहीं पहन सकी, अब कफन में विदा करना पड़ेगा।

मैंने शॉपिंग कर ली है, आ रही हूं

परिवार वालों ने बताया कि शाम को साढ़े तीन बजे पारुल का फोन आया था। उसने बताया था कि मैंने शॉपिंग कर ली है। बहुत अच्छा लहंगा खरीदा है। मैं ट्रेन से आ रही हूं। परिजन रोते हुए यही बोल रहे हैं कि शादी को लेकर बहुत खुश थी, सब बर्बाद हो गया। GRP थाना पुलिस का कहना है कि लड़की ने ईयर बड्स लगाए थे। इसलिए उसे ट्रेन आने का पता नहीं चला। वह ट्रेन से कट गई। लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती