बिग ब्रेकिंग: बागेश्वर जिलांतर्गत आग से झुलसे 04 ग्रामीणों की मौत

✍️ धनतेरस की रात गैस सिलेंडर का रेग्युलेटर खोलकर आग लगाने का मामला ✍️ घटना में झुलसे थे 11 लोग, घटना की जांच रेगुलर पुलिस…

बागेश्वर जिलांतर्गत आग से झुलसे 04 ग्रामीणों की मौत


✍️ धनतेरस की रात गैस सिलेंडर का रेग्युलेटर खोलकर आग लगाने का मामला
✍️ घटना में झुलसे थे 11 लोग, घटना की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर जिला अंतर्गत से एक बेहद दु:खद खबर आई है। जिले की तहसील गरुड़ अंतर्गत धनतेरस की रात रणकुड़ी गांव में आग से झुलसे 11 ग्रामीणों में से 04 ग्रामीणों की उपचार के दौरान ऋषिकेश एम्स व इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है। शोकाकुल ग्रामीण इस घटना के मंजर को याद कर आज भी दहशत में हैं।

राजस्व पुलिस क्षेत्र नौगांव के अंतर्गत ग्राम रणकुड़ी में धनतेरस की शाम नशे में धुत आरोपी कुंदन नाथ ने नारायण गिरी के घर में गैस सिलिंडर का रेगुलेटर खोलकर आग लगा दी थी, इस घटना में 11 लोग आग से झुलसकर घायल हो गए थे। एक घायल को सीएचसी बैजनाथ में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी थी। अन्य घायलों को जिला अस्पताल बागेश्वर और फिर सुशीला तिवारी हल्दवानी रेफर कर दिया गया था। उसके बाद 04 घायलों को गंभीरावस्था में ऋषिकेश एम्स रेफर व पांच घायलों को इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून रेफर किया गया। उपचार के दौरान भगवती देवी पत्नी मदन नाथ (65 वर्ष) ने ऋषिकेश एम्स व जीवन गिरी पुत्र नारायण गिरी (22 वर्ष), विनोद गिरी पुत्र नारायण गिरी (21 वर्ष) व मुन्नी देवी पत्नी नारायण गिरी (42 वर्ष) ने बुधवार की देर रात्रि इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में दम तोड़ दिया। घायलों की मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राजस्व उप निरीक्षक कुंदन मेहता ने भी ग्रामीणों के मौत की पुष्टि की। ग्रामीणों ने बताया कि अन्य घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
रेगुलर पुलिस को सौंपी जांच

बागेश्वर: रनकुड़ी की घटना को गंभीरता लेते हुए उप जिलाधिकारी के पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने इसकी जांच राजस्व पुलिस से हटाकर रेगुलर पुलिस को सौंप दी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *