अल्मोड़ा: ऐतिहासिक मल्ला महल में विविध लोक संस्कृति का अद्भुत संगम

✍️ जय गोलज्यू महोत्सव की पहली स्टार नाइट में बही बहुरंगी संस्कृति की बयार सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी के ऐतिहासिक मल्ला महल में चल…

ऐतिहासिक मल्ला महल में विविध लोक संस्कृति का अद्भुत संगम

✍️ जय गोलज्यू महोत्सव की पहली स्टार नाइट में बही बहुरंगी संस्कृति की बयार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी के ऐतिहासिक मल्ला महल में चल रहे जय गोलज्यू महोत्सव के पहले दिन यानी मंगलवार रात्रि ‘स्टार नाइट’ में मंच पर विभिन्न प्रांतों की लोक संस्कृति की अद्भुत छटा बिखरी। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। महज उत्तराखंड ही नहीं बल्कि राजस्थान, गुजरात व हरियाणा के कलाकारों ने बहुंरगी सांस्कृतिक बयार बहायी।

जय गोलज्यू महोत्सव के पहले दिन की स्टार नाइट के कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी व विशिष्ट अतिथि मुकुल पेटशाली तथा अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। स्टार नाइट में रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसमें नटराज डांस ग्रुप द्वारा वंदना, नव हिमालय लोक कला केंद्र के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। राजस्थान से आए भवाई लोक नृत्य के सुप्रसिद्ध कलाकार सुरेश व्यास ने अपनी भवाई लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। वहीं गुजरात से आए कलाकारों ने डंडियां की सुंदर प्रस्तुति दी और हरियाणा के कलाकारों ने शिव स्तुति की सुंदर प्रस्तुति दी। लोक गायक सुरेश प्रसाद सुरीला ने अपने गीतों से समां बांधा।

उन्होंने ‘ओ सरिता बैठी जा वड्डा गाड़ी मैं’, ‘हफ़्त में इतवार का दिन डेली फ़ोन करिए म्यार सुवा’ जैसे अन्य गीतों की प्रस्तुति दी गई। बड़ी संख्या में मौजूद दर्शक मनमोहक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हुए और उन्होंने तालियां की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इधर आज बुधवार को दूसरे रोज दिन में भी मंच पर विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *