✍️ पहले भी गैंगस्टर व एनडीपीएस एक्ट समेत विविध धाराओं में दर्ज हैं मुकदमे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 05.77 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक युवक को दबोच लिया। इस युवक का पहले से ही आपराधिक इतिहास भी रहा है। जिसके खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत हैं। इधर फिर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
संयुक्त टीम ने गत रात्रि संयुक्त चेकिंग के दौरान बीआरओ कैन्टीन अल्मोड़ा की दीवार के पास मौजूद एक युवक के कब्जे से 19.25 ग्राम स्मैक बरामद की। इस 24 वर्षीय युवक अवधेश कुमार टम्टा पुत्र राजेश कुमार, निवासी टम्टा मोहल्ला, थाना व जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस ने बताया कि इस युवक का आपराधिक इतिहास भी रहा है। जिसके खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में गत वर्षों में धारा 392/457/411/133/380 भादवि समेत धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट व धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे पंजीकृत हैं। बरामद स्मैक की कीमत 5,77,500 रुपये आंकी गई है। संयुक्त टीम में उप निरीक्षक सन्तोष तिवारी, कांस्टेबल मो. यामीन, राजेश भट्ट व विरेन्द्र सिंह बिष्ट शामिल रहे।