अल्मोड़ा: ग्रेज्युटी को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में पेंशनर

✍️ गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की बैठक में मंथन ✍️ वार्षिकोत्सव में दो पेंशनरों को किया जाएगा सम्मानित सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन…

ग्रेज्युटी को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में पेंशनर




✍️ गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की बैठक में मंथन
✍️ वार्षिकोत्सव में दो पेंशनरों को किया जाएगा सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन अल्मोड़ा अब सेवानिवृत्ति ग्रेज्युटी की वसूली के मामले को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की योजना बना रहा है। इस संबंध में आर्गेनाइजेशन की एक आवश्यक बैठक यहां नगर निगम के सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में खासकर उन पेंशनरों की सेवानिवृत्त ग्रेज्युटी की वसूली के मसले पर विचार किया गया, जिन्हें सेवानिवृत्त हुए 11 साल से अधिक हो गए हैं। इस संबंध में उच्च न्यायालय नैनीताल में वाद दायर करने पर चर्चा हुई। इसके अलावा आगामी 8 नवंबर 2024 को संगठन का वार्षिकोत्सव पर विचार विमर्श किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि वार्षिकोत्सव में दो पेंशनरों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता हेम चंद्र जोशी व संचालन चंद्रमणि भट्ट ने किया। बैठक में पीएस बोरा, नरेंद्र सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, गिरीश चन्द्र जोशी, एमसी काण्डपाल, जशोद सिंह बिष्ट, मदन सिंह मेर, बीडी जोशी, मनोहर लाल, आनन्द बल्लभ लोहनी, आनन्द बगड्वाल‌, बच्ची नाथ साह, जीसी जोशी, गजेन्द्र सिंह नेगी, पीएस सत्याल, प्रेम चन्द्र जोशी, बालादत्त काण्डपाल, गोकुल सिंह रावत, पुष्पा कैड़ा, रमेश चन्द्र पाण्डेय, किशोर चन्द्र जोशी, चन्द्रशेखर सिंह बनकोटी, मदन सिंह मनराल, ईश्वर चन्द्र जोशी आदि ने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *