✍️ विद्यालयी शिक्षा एवं साक्षरता मंत्रालय के तत्वावधान में जिला स्तरीय कला उत्सव आयोजित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विद्यालयी शिक्षा तथा साक्षरता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जिला स्तरीय कला उत्सव आयोजित किया गया। उद्घाटन करते हुए मशहूर रंगकर्मी गोपाल सिंह बोरा ने कहा कि अपनी भारतीय तथा स्थानीय संस्कृति का संरक्षण किया जाना आवश्यक है। इसके अभाव में एक सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है।
समग्र शिक्षा का कार्यक्रम माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित हुआ। वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा ने कहा कि प्रकृति के अनुरूप अपने कार्यों को कर ही हम अपनी संस्कृति का संवर्धन कर सकते हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को मुख्य धारा में लाने, उनकी प्रतिभा को निखारने में कला उत्सव का महत्वपूर्ण योगदान है। समग्र शिक्षा की जिला समन्वयक किरन जोशी ने बताया कि इस वर्ष छह विधाओं में 82 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। वह संगीत गायन, वादन, नृत्य, थिएटर, दृश्य कला, पारंपरिक कहानी वाचन विधाओं में प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, सविता जोशी, पंकज साह, श्वेता जोशी, मोहन सिंह धामी, अंजू परिहार, हरिमोहन कंसेरी, हिमांशु बिरौड़िया, हेमा शंकर, डा. उर्मिला बिष्ट, राजीव निगम, बृजेंद्र पांडे, डा. रूचि पाठक, कविता तिवारी आदि उपस्थित थे। संचालन डा. संदीप कुमार जोशी ने किया।