अल्मोड़ा : ‘पेपर लीक’ व ‘भ्रष्टाचार’ पर नुक्कड़ नाटक, वाहवाही

सामुदायिक कार्यशाला के द्वितीय दिवस हुए विविध कार्यक्रम सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय की सामुदायिक कार्यशाला जारी है।…

'पेपर लीक' व 'भ्रष्टाचार' पर नुक्कड़ नाटक, वाहवाही

सामुदायिक कार्यशाला के द्वितीय दिवस हुए विविध कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय की सामुदायिक कार्यशाला जारी है। द्वितीय दिवस बृहस्पतिवार को स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक मंचन व प्रस्तुतीकरण सम्पन्न कराया गया। दूसरे सत्र में चार्ट—पोस्टर निर्माण, नुक्कड़ नाटक आदि ने भी मन मोह लिया।

कार्यशाला के प्रथम सत्र का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो. भीमा मनराल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कार्यशाला के उद्देश्य स्पष्ट कराते हुए किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि मानव जीवन व विशेषतः शिक्षक जीवन में स्व-अनुशासन एवं स्व-मूल्यांकन बहुत आवश्यक है। शिक्षण सामाजिक व्यवस्था को यथार्थ व दृढ़ बनाने वाला सार्थक व्यवसाय है। साथ ही बताया गया कि कार्यशाला के आगामी दिवसों में विभाग द्वारा गोद लिए हुए गांव खत्याड़ी एवं निकटतम क्षेत्रों में सर्वेक्षण कार्य एवं नुक्कड़ नाटक मंचन सम्पन्न कराया जाएगा। शिक्षा संकाय के सभी प्रशिक्षणार्थियों के माध्यम से जन-मानस व समुदायों की समस्याओं को समझकर उन्हें व्यवस्थित करने की पहल करना इस सामुदायिक कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है।

सामुदायिक कार्यशाला के द्वितीय दिवस हुए विविध कार्यक्रम
सामुदायिक कार्यशाला के द्वितीय दिवस हुए विविध कार्यक्रम

‘पेपर लीक’ व ‘भ्रष्टाचार’ जैसे मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक

कार्यशाला के प्रथम सत्र में बी.एड. तृतीय व एम.एङ तृतीय सत्रांश के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा गत दिवस कि भांति स्वच्छता कार्य पुस्तकालय, पाकगृह विभागाध्यक्ष कक्ष, कार्यालय आदि में सम्पन्न किया गया। वहीं बी.एड. प्रथम सत्रांश के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ‘आनंदम्-आनंदपूर्ण’ अधिगम कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न ज्वलंत विषयों -‘नशा- उन्मूलन ‘दहेज प्रथा’ मोबाइल की बढ़ती लत’ एवं ‘पेपर लीक’ व ‘भ्रष्टाचार’ जैसे मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक तैयार किया गया। बी.एड. प्रथम सत्रांश से समूह प्रथम के प्रशिक्षणार्थियों ने आनंदपूर्ण अधिगम के महत्व, गतिविधियाँ व लाभ पर प्रस्तुतीकरण व चार्ट तैयार किए। विशेष समूह द्वारा अल्पना व चित्रकला का कार्य सम्पन्न किया गया।

दूसरे सत्र में चार्ट—पोस्टर निर्माण, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति

कार्यशाला के द्वितीय सत्र में नुक्कड़ नाटक व ‘आनंदम’ विषय पर प्रस्तुतीकरण आज के कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण केन्द्र रहा, द्वितीय सत्र में बी.एड. व एम.एड. तृतीय सत्रांश के प्रशिक्षणार्थियों के सातों समूहों द्वारा ‘रक्तदान’ विषय पर चार्ट व पोस्टरों का निर्माण किया गया, आज बनाए गए इन पोस्टरों का उपयोग दिनांक 19 अक्टूबर शनिवार को विभाग में लगने वाले रक्तदान शिविर में जागरूकता बढ़ाने हेतु किया जाएगा। बी.एड. प्रथम सत्रांश के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन, मनोरंजक प्रणाली से संदेश पहुंचाने वाला रहा।

कार्यक्रम का संचालन ललिता रावल द्वारा किया गया। कार्यशाला के द्वितीय दिवस में विभागाध्यक्ष प्रो. भीमा मनराल, प्रो. रिज़वाना सिद्दीकी, डॉ. नीलम, डॉ. देवेन्द्र चम्याल, डॉ. संदीप पाण्डे, मनोज आर्या, मनोज कार्की, डॉ. ममता काण्डपाल, डॉ. पूजा, श्रीमती अंकिता, ललिता रावल, विनीता लाल, सरोज जोशी, एड व बी. एड. के सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *