✍️ बागेश्वर में दो दिवसीय अंतर महाविद्याली वॉलीबाल प्रतियोगिता
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के तत्वावधान में यहां आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। बागेश्वर की टीम को हराकर पिथौरागढ़ की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता। विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।
बद्रीदत्त पांडेय खेल मैदान में बुधवार को वॉलीबाल का फाइनल मुकाबला बागेश्वर कैंपस व पिथौरागढ़ कैंपस के बीच खेला गया। यह मुकाबला चार सेट तक चला। पिथौरागढ़ ने 3-1 से फाइनल मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता में बागेश्वर, पिथौरागढ़ के अलावा अल्मोड़ा, टनकपुर, चम्पावत, लोहाघाट, द्वाराहाट, नारायण नगर, चौखुटिया, बेरीनाग व रानीखेत की टीम ने भाग लिया। मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो. जीएस साह ने विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिष्ठता छात्र कल्याण डॉ. पुष्पा रहीं। आयोजक सचिव सुंदर कुमार ने प्रतियोगिता संपन्न कराने में दिए गए सहयोग के प्रति आभार जताया। निर्णायक की भूमिका बृजेश तिवारी, चंदन बिष्ट, गीता परिहार ने निभाई। इस मौके पर विवि के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली, धमेंद्र बोरा, डॉ. पंकज दुबे, डॉ. देवेश गर्ब्याल, डॉ. उमेश जोशी, अमित जोशी आदि मौजूद रहे।