रानीखेत : विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने किया इको पार्क का उद्घाटन

📌 पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों का बनेगा आकर्षण का केंद्र सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। यहां महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई…

रानीखेत : विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने किया इको पार्क का उद्घाटन

📌 पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों का बनेगा आकर्षण का केंद्र

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। यहां महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर देश के महान नायकों को याद किया किया। क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने चिलियानौला में इको पार्क Eco Park का रिबन काटकर शुभारंभ किया।

ज्ञात रहे कि विधानसभा रानीखेत अंतर्गत नगर पालिका परिषद चिलियानौला में 10 लाख 65 हजार की धनराशि से निर्मित इको पार्क का बजट प्रस्ताव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रानीखेत, चिलियानौला द्वारा रखा गया था। वहीं, इको पार्क के लिए उक्त भूमि के निर्माण कार्य प्रभागीय वन अधिकारी अल्मोड़ा दीपक सिंह द्वारा करवाया गया था। जिसके लिए क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तथा वन प्रभाग अधिकारियों को धन्यवाद व शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि सैलानियों के लिए ऊंचे पहाड़ एवं हिमालय का नजारा देखने के लिए दूरबीन भी लगाया गया है, जो इको पार्क का विशेष आकर्षण है। इस मौके पर रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मदन कुआर्बी, नवल पांडे, अरुण रावत, प्रधान राम सिंह, प्रधान मनजीत भगत, महेंद्र सिंह रावत, गणेश राम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *