संभल जायें : बागेश्वर में जल्द ही रात्रि में भी एक्शन में दिख सकती है पुलिस व एआरटीओ टीम
बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार सड़क सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर नजर आये। आज कलेक्ट्रेट सभगार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपना काम गंभीरता पूर्वक करें और लोगों को भी सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक करें। डीएम ने कहा कि सड़क पर आवाजाही करने वालों को सुरक्षित यात्रा करवाना हमारी प्रथामिकता है,गड्ढे युक्त सड़कों की मरमम्त एवं सुधारीकरण के कार्य किए जाए। भू-स्खलन वाले स्थानों पर चेतावनी बोर्ड अनिवार्य रुप से लगाए ताकि आने जाने वाले सचेत होकर उस स्थान से गुजरे तथा सड़कों में पानी की निकासी के लिए भी कलमठ आदि की व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि रात्रि में होने वाली दुर्घटनाओें को रोकने के लिए रात्रि में भी चैंकिंग अभियान चलाये ।अभियान के दौरान ओवर स्पीडिंग,लोडिंग,मोबाइल का उपयोग व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर तथा दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट चलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं जिलाधिकारी ने अतिक्रमण व अवैध निर्माण को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने बैठक में बताया कि जनवरी से अब तक 417650 रूपये वसूले जा चुका है। बैठक में एसपी रचिता जुयाल,समस्त एसडीएम व सड़क संबंधित विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।