बागेश्वर: ठेकेदारों का प्रदर्शन, सरकार पर हठधर्मिता का आरोप

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय ठेकेदार संघ का बेमियादी धरना जारी है। ठेकेदारों ने लोनिवि कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं…

ठेकेदारों का प्रदर्शन, सरकार पर हठधर्मिता का आरोप

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय ठेकेदार संघ का बेमियादी धरना जारी है। ठेकेदारों ने लोनिवि कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को लेकर सरकार संवेदनहीन है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की धार तेज की जाएगी। वह लंबे समय से 23 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित हैं।

मंगलवार को जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट के नेतृत्व में ठेकेदार लोनिवि कार्यालय में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बाहर के ठेकेदारों के निर्माण कार्यों की जांच आज तक नहीं हुई है, स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं दिया जा रहा है। सड़क आधा से एक किमी कटान किया जाए। छोटी निविदाएं निकालीं जाएं। जिससे काम की गुणवत्ता बनी रहेगी। उन्होंने रॉयल्टी दरों को एसओआर रेटों से जोड़ने, ऑफलाइन के समय ठेकेदारों की धरोहर धनराशि वापस की जाए, काम पूरा होने पर ठेकेदार को अविलंब भुगतान, प्रत्येक डिविजन में ठेकेदारों के लिए कार्यालय आदि मांगों को लेकर वह आंदोलित हैं। सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। इस मौके पर संजय नेगी, नवीन परिहार, दिनेश मेहता, मोहन सिंह रावत, गंगा सिंह कोरंगा, हरीश चंद्र, भुवन भैसोड़ा, भुवन चंद्र लोहनी, बलवंत सिंह, इंद्र सिंह, मोहन उप्रेती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *