पिथौरागढ़—चंपावत संभाग रहा विजेता, दूसरे नंबर पर अल्मोड़ा—बागेश्वर

✍️ जन शिशु समिति की दो दिनी 35वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिताएं सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जन शिशु समिति द्वारा आयोजित दो दिनी 35वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिताएं…

पिथौरागढ़—चंपावत संभाग रहा विजेता, दूसरे नंबर पर अल्मोड़ा—बागेश्वर

✍️ जन शिशु समिति की दो दिनी 35वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिताएं

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जन शिशु समिति द्वारा आयोजित दो दिनी 35वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हो गई है। जिसमें पिथौरागढ़-चंपावत संभाग विजेता रहा जबकि अल्मोड़ा-बागेश्वर संभाग की टीम दूसरे और नैनीताल संभाग की टीम तीसरे स्थान पर रही।

नुमाईश मैदान बागेश्वर दो दिवसीय प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के जनशिशु भारती के 41 विद्यालयों के 172 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे विभिन्न प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दौड़, ऊंची कूंद, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती आदि खेलों में भागीदारी की। नुमाइशखेत में आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम आशीष भटगांई ने खिलाड़ियों से नियमित अभ्यास से अपने खेल का स्तर उठाने को कहा। खेलों में कॅरियर की संभावनाएं तलाश करने की भी अपील की। समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने किशोरों और युवाओं से नशामुक्त जीवन जीने, खेलकूद को दिनचर्या में शामिल करने को कहा। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र असवाल ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में 50 खेल प्रभारियों, विद्यालय स्टाफ और आगंतुकों का सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने सभी लोगों का आभार जताया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, तारा सिंह रावत, हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *